PM Internship Scheme 2024 Apply Online Registration @ pminternship.mca.gov.in

PM Internship Scheme 2024

Ministry of Corporate Affairs (MCA) has released a notification for Prime Minister Internship Scheme (PMIS).

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है. इस योजना के तहत, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को 12 महीने तक हर महीने ₹5,000 दिए जायेंगे. सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है. योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है. बता दें कि इसके लिए आवेदन 12 अक्टूबर 2024 से हु शुरू हो गए है.

बता दे कि इंटर्नशिप योजना के ऑफिसियल पोर्टल (pminternship.mca.gov.in) से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है, वहीं कंपनियों को पंजीकरण करने की अनुमति दे दी गयी है. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

PM Internship Scheme Online Form 2024


Organization Name

Ministry of Corporate Affairs (MCA)

 

Scheme Name

PM Internship

 

No Of Posts

80,000+

 

Important Dates

Starting Date for Apply Online – 12 October 2024

Last Date for Apply Online – As per Schedule


Pay Scale

5000/-


Educational Qualification

10th, 12th, ITI, Polytechnic, Diploma OR Graduate

 

Age Limit

21 to 24 Years

 

Application Fee

No Fee

 

Selection Process

चयन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसमें विभिन्न सरकारी मंत्रालय और विभाग अपनी इंटर्नशिप के लिए रिक्तियां पोस्ट करेंगे। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और अन्य मापदंडों के आधार पर चयन किया जाएगा।

 

Apply Mode

Online

 

Job Location

All India

 

Official Website

pminternship.mca.gov.in

 

Important Links

Apply Online

English Notification Pdf

Hindi Notification Pdf

English User Manual Pdf

Hindi User Manual Pdf

English FAQ Pdf

Hindi FAQ Pdf

Official Website

 


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.