इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए क्या करें

Indian Army कैसे ज्वाइन करे

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको Indian Army को ज्वाइन करने के बारे में बताने जा रहे है | जो छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण के पश्चात Indian Army को ज्वाइन करना चाहते है, वो छात्र इस आर्टिकल को जरूर पढ़े जिससे उन्हें ज्वाइन करने बहुत मदद मिलेगी | Indian Army को ज्वाइन करने के लिए कम से कम 12 या ग्रेजुएट होना अति आवश्यक होता है |

आज के समय में बहुत से युवाओ का सपना होता है कि वह Indian Army ज्वाइन करें और देश के लिए सेवा करें | इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ जिससे आपको मदद मिलेगी

इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए क्या करें

कक्षा 12 के बाद प्रविष्टियां
यदि अपने इंटरमीडिएट कर लिया है तो आप Permanent Commission Officer के रूप में आप कमीशन की दिनांक से 20 वर्ष की न्यूनतम अवधि के लिए सेवा करने के लिए रिक्वायर्ड हो जायेंगे | इस प्रक्रिया के द्वारा आप इंटरमीडिएट करने के बाद इस पद हेतु आवेदन कर सकते है |

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भर्ती हेतु जो छात्र इंटरमीडिएट कर चुके है वो आवेदन कर सकते है | NDA कैंडिडेट को तीन सर्विस करनी होती है | वो सर्विस Army, Navy  and Air Forces होती है | जिसके लिए आप योग्य  माने जाते है | इनमे से एक को आप चुन सकते है | एक बार चुनने के बाद आप कोई बदलाव नही कर सकते है |

नवल अकादमी (NAVAL  ACADEMY)
NAVAL ACADEMY, NDA के समान ही होती है | Naval Academy Ezhimala, Kerala में स्थित है | कुछ art infrastructure, indoor swimming pools, computer aided की ट्रेनिंग होती है | Sports facilities भी है जो इंडिया में और डिफेन्स ट्रेनिंग अकादमीएस से ज्यादा मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिफेन्स अकादमी मानी जाती  है |

10 + 2 टेक प्रवेश (10+2 TECH ENTRY)
इस एंट्री के अंतर्गत Marine Technology, Armament Technology, Electronics के योग्य engineering के क्षेत्र को मैनेज करने के लिए किया गया था | जिसकी  ट्रेनिंग NDA के ही तरीके होती है लगभग इसकी समानता NDA के ही समान है |

कैसे ज्वाइन करें (HOW TO JOIN)
इसमें चयन के लिए 12 कक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित के विषयों के अंको के अनुसार होता है | इसके लिए आवेदन आप 12 वी के बाद से ही कर सकते है | यदि 12 में आपके अंको की प्रतिशतता 75 के ऊपर है तो SSB से काल आती है | SSB के इंटरव्यू के बाद चुने हुए कैंडिडेट के नाम मेरिट लिस्ट में डाल दिए जाते  है | इस प्रक्रिया के द्वारा चयन किया जाता है |


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.