आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कहाँ से और कैसे शुरू करे

आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कहाँ से और कैसे शुरू करे

Competitive Examination हमारे स्कूल कॉलेज परीक्षा से बिल्कुल अलग होती है, इसलिए इसमें अलग प्रकार की तैयारी की जरूरत होती है। इसलिए हम आपकों कुछ ऐसे आसान टिप्स
बता रहे हैं जिनसे आप आसानी से परीक्षा में कामयाब हो सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें कैसे करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी। दोस्तों कभी- कभी  ऐसा भी होता है की हमे परिश्रम के अनुकूल फल नही प्राप्त हो पाता है और हमे मायूस होना पड़ता है| अगर हम रात- दिन एक करके पढ़ते है और हमारी मेहनत दिखाई दे और परीक्षा में हमारे अनुकूल अंक नही प्राप्त होते है तो बहुत कष्ट होता है| हम Competitive परीक्षाओं की तैयारी करते वक्त अपना target निर्धारित नहीं करते हैं। हमने बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओ में देखा है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकतर एक जैसे ही कोर्स आता है। But पहले target निर्धारित करें कि हमें कौन सी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करनी है। क्योंकि हर परीक्षा के लिए अलग-अलग योजना बनाई जाती है।

आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कहाँ से और कैसे शुरू करे

हम जब भी किसी कार्य को करने के लिए वीणा उठाते है तो उसके लिए हमारे अंदर Self-confidence की बिलकुल भी कमी नहीं नजर आनी चाहिए| इसलिए सभी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी टाइम टेबल बनाना जरुरी होती है। इसमें आप subject, topic आदि के आधार पर रणनीति बनाएं। उसी के अनुसार अपनी पढाई को Step बाई Step करें। ऐसा करने से आपको सफलता जरुर मिलेगी। जैसे-जैसे परीक्षा करीब आने लगती है वैसे-वैसे प्रतियोगियों की दिलो की धड़कन तेज़ होने लगती है | किसी ने कितनी भी कठिन मेहनत क्यों की हो लेकिन वो  भी nervous हो ही जाता है | यदि सफलता एक बार में मिल पा रही है तो परेशान बिलकुल हो, उसके बाद और अच्छी तरह से तैयारी करे| पहली बार नाकामयाबी के कारणों पर ध्यान दे कि असफलता का कारण क्या था उन कारणों पर और अधिक फोकस करे| पहली नाकामयाबी का कारण लेकर पछतावा लेकर बैठे यह सोचे कि अगली बार और ज्यादा कठिन परिश्रम कि जरूरत है| अगर आपको लगता है कि आप खुद को तैयार नही कर पा रहे हो तो कोचिंग लेने में कोई बुराई नही है|


Exam आज के समय में किसी भी क्षेत्र में भी बहुत ही महत्वूर्ण बन गया है | परीक्षा की मुख्य चेष्टा छात्र के mind को देखने के लिए कि जाती है | किसी भी परीक्षा के अंक उस छात्र की क्षमता को दर्शाते है | आज कल बहुत से Competitive examinations चल रहे है जिनकी तैयारी के लिए कुछ उपयोगी तरीके अपनाये -तो निश्चित ही हमें सफलता प्राप्त होगी | प्यारे दोस्तों आज के समय में पढ़ाई करना बहुत मुश्किल हो गया है जब भी हम पढ़ाई करने के लिए बैठते है तो आपके मन में अभावरूप विचार आने लगते है नकारत्मक विचार जैसे ही आपके मन में प्रकट हो तो आप उनमे मगन होने लगते हो ऐसा बिलकुल नहीं करे ऐसे आपकी अढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है उन विचारो को अनदेखा कर दो और पढाई पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंइस तरह आप अपनी पढ़ाई को अपना पूरा समय दे पाएंगे|
कहा से करें पढ़ाई की शुरुआत –>> दोस्तों, परीक्षा की तैयारी के समय, हम यह नहीं समझ पाते है कि परीक्षा के लिए कैसे और कहाँ से तैयारी कि जाए? इसलिए हमारे मन में अलग अलग तरह के प्रश्न उत्पन होने लगते है | यदि तैयारी खुद करते है तो मुश्किले अधिक हो जाती है क्योंकि तैयारी करने में जिस topic में हम हल करने में हमारी समँझ में कुछ नहीं आता तो उसका solution करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है | यदि किसी कोचिंग सेंटर की मदद ले लेते है तो इसमें कोई हर्ज़ नही है|

Upcoming Government Exams

समय सरणी से तैयारी –>> Objective टाइप के प्रश्नों में Time management बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह एक दिन में संभव नहीं है। यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब आप इसका अभ्यास करते हैं। आपके लिए अच्छा होगा कि समय की अवधि के साथ साथ प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। इससे परीक्षा हॉल में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसलिए प्रतियोगी परीक्षा को कामयाब बनाने के लिए Time Table की भी बहुत जरूरत है | यदि हम तैयारी समय सरणी नुसार कर रहे है तो हमारे सभी कार्य समय से और सफलतापूर्वक होंगे|

Government Exam

लगातार अध्ययन ->> बहुत से आवेदक परीक्षाओं में पास होने के लिए परीक्षा के समय ही पढ़ते हैं और अपनी कोर्स से related किताबों को ही पढ़ते हैं। But प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी प्राप्त करने के लिए रोज पढ़ना आवश्यक होता है। जिसमें अखबार, समाचार चैनल और General knowledge सबसे कारगार साबित होते हैं। इसलिए General knowledge को सबसे ज्यादा पढ़े।

Govt Exams

परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान ->> लगभग प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर प्रश्न objective type होते हैं। बीच-बीच में कई प्रश्न ऐसे दिए जाते हैं, जिनसे प्रतिभागी को हिचकिचाहट हो जाती है। एग्जाम हाल में इस बात का ध्यान रखें कि जो प्रश्न आपको सरल लगे, उन्हें सबसे पहले हल करें। कठिन प्रश्नों को बचे हुए समय में हल करने का प्रयास करें। परीक्षा में आये सारें सवाल को एक बार बहुत ही अच्छे से और शांत दिमाग से पूरा प्रश्न पत्र पढ़ ले | दोस्तों आपको सिर्फ वो लाइन ही लिखनी है जिसका मतलब सही निकलता हो पेपर में ज्यादा लिखकर अपना कीमती समय बर्बाद करे|

Sarkari Exams

परीक्षा से पहले रिलेक्स ->> बहुत से विद्यार्थी परीक्षा स्टार्ट होने के कुछ समय पहले बहुत अधिक पढाई करते हैं या दिमाग पर पूरा जोर देते हैं। ऐसा करने से परीक्षा के समय आप Nervous हो जाते हो। इसलिए एग्जाम के कुछ समय पहले ही सभी किताबों को दूर कर दें थोड़ा मनोरंजन कर ले और दिमाग को रिलेक्स करें।

Government Jobs

यदि आप अच्छे अंक से पास होना चाहते है तो आप इस प्रकार के कुछ tips अपनाकर पास हो सकते होतथा इस प्रकार हम Competitive exam की तैयारी कर सकते है, और हमारे पोर्टल www.ewebalerts.in पर तुम्हारे लिए ढेरो Motivational आर्टिकल, career Tips एजुकेशनल न्यूज़ उपलब्ध हैं | आप अपनी अवधारणा हमसे Share भी कर सकते हैं और साथ ही साथ यदि आपके भी मन में भी कोई सवाल career से releted  है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर पूछिये, तुम्हारी प्रतिक्रिया और प्रस्ताव का हमें इंतज़ार रहेगा | यदि आपको ये Article पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like जरूर करे|


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.