रेलवे की भर्ती की तैयारी कैसे करें

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें

कई नौकरी खोजने वालो का सपना होता है कि वह रेलवे में नौकरी करें इस प्रकार के सपने को साकार करने के लिए इस आर्टिकल के जरिये से आपको जानकारी दी जायगी जिससे सभी आवेदकों
को रेलवे में नौकरी का सपना पूरा करने में अवश्य ही सहायता मिलेगी| अब हर आवेदक रेलवे में नौकरी करने के लिए आकर्षित होते दिखाई दे रहा है। रेलवे Department में नौकरी करना सबसे सुरक्षित और पसंदीदा माना जाता है। हर साल रेलवे भर्ती बोर्ड , बी, सी और डी ग्रुप के पदों लिए  सूचनाएं प्रकाशित करता है। आपको अपने सपनों को साकार करने का सबसे अच्छा मौका "आज, अभी" है। अगर तुम कोशिश करें और सही उपाय सोचे तो तुम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं Indian Railways दुनिया के बड़े रेल तंत्रों में से एक महान तंत्र है बहुत वर्ष पहले शुरू हुए भारतीय रेलवे को सबसे अधिक काम देने वाले राज्यों में माना जाता है|

रेलवे की भर्ती की तैयारी कैसे करें (How to prepare rfor railway exam)

Railway Recruitment की तैयारी कर रहे आवेदकों के सामने समस्या रहती है कि वे इस परीक्षा के हिट में कैसे तैयारी करें ? इस परीक्षा को कैसे कामयाब बना सकें? क्या तुम चाहते हैं इसका पता लगाएँ और अपनी सफलता की तरफ़ छोटे-छोटे कदम बढ़ाएँ। तुम्हारे रास्ते में काफी कठिनाई आएगी पर आप अपनी कठिनाईयों का डटकर सामना करें और आगे बढ़ें, और अंत में तुमको वही प्राप्त होगा जो तुम सदैव पाना चाहते हो। इन सभी कठिनाइयों और समस्याओं के निवारण के लिए आज हम इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको कुछ तैयारी और तरीकों से सावधान कराने जा रहे है जिससे आपको इस एग्जाम को कामयाब बनाने में बेशक सहायता प्राप्त होगी, और आप रेलवे में भर्ती होने की आकांशा को पूरा करने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे|

ग्रुप ->> ग्रुप और बी 'ऑफिसर ग्रेड' के अधीन आते है| आवेदन धारको की भर्ती Civil service exam/ Engineering service exam/ Combined Medical एग्जाम के जरिये से होती है| ज्यादातर इन एग्जाम का अरेंजमेंट यूपीएससी करवाती है| ग्रुप लेवल के लिए मान्यता प्राप् संस्थान से Engineering, एमएससी डिग्री या MBBS के लेवल की डिग्री का प्राप्त होना महत्वपूर्ण होता है |

ग्रुप बी ->> ग्रुप बी के लिए कोई विशेष परीक्षा की व्यवस्था नहीं होती है क्योंकि इस लेवल की Recruitment अधिकतम ग्रुप सी लेवल वालों को Promote करके की जाती है| इसलिए इसमें आवेदन या इसके लिए कोई परीक्षा नही कराई जाती है |

ग्रुप सी और डी ->> ग्रुप सी तथा  डी के पद Non-Gazetted Subordinate पोस्ट के अंतर्गत होतें है| इसमें भर्ती रेलवे Recruitment Board की ओर से पूरे साल चलती रहती है| इसमें हिमायती स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैंनेजर हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन आदि के पदों उद्देश्य से चयन प्रक्रिया होती है | इसमें Recruitment का Base लिखित चयन परीक्षा होती है | इसमें objective टाइप सवाल पूछे जाते हैं| इसमें अंग्रेजी, हिंदी, General knowledge, मैथ, रीजनिंग से जुड़े सवाल परीक्षा में पूंछे जाते हैं|

रेलवे में भर्ती हेतु मुख्य बातें –>>

परीक्षा सम्बन्धी विषय –>> Railway Recruitment परीक्षा में चार विषयों से related प्रश्न पूछे जाते है| अगर परीक्षा की तैयारी हेतु हम इन विषयों पर फोकस करते है तो exam को आसानी से सफल करने में कामयाब होंगे| विषय कुछ इस प्रकार है जिन पर ध्यान देना बहुत ही महत्वपूर्ण है|
1. जनरल अवेयरनेस|
2. अरिथमेटिक (अंकगणित) एबिलिटी |
3. टेक्निकल एबिलिटी |
4. रीजनिंग |

रेलवे परीक्षा होगी ऑनलाइन –>> रेलवे के माध्यम  से लिए गए फैसलों के अनुसार रेलवे एग्जाम को अब online कराने की प्रक्रिया बनाई गई| जिसके जरिये अब आवेदकों को परीक्षा ऑनलाइन देनी होगी| रेलवे भर्ती के माध्यम से लिए गए इस निर्णय के जरिये आवेदकों में काफी उमंग देखने को मिल रही है| online परीक्षा कराने के इस फैसले द्वारा अब अभ्यर्थियों को काफी सुविधा प्राप्त होगी| online परीक्षा के आयोजन होने से पहले ही परीक्षा लीक होने का खतरा भी नहीं होगा|

Railway Exams

रेलवे भर्ती परीक्षा पैटर्न ->>
प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ (objective type) बहुविकल्पी के होंगे। जिसकी भाषा English, हिन्दी, उर्दू और स्थानीय होगी।
CBT (Computer based examination) में प्रश्न, पदों के लिए आवश्यक शिक्षा के मानक के अनुरूप निर्धारित किये जायेंगे।
परीक्षा में प्रश्न कई विकल्पों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार का भी हो सकता है।
प्रश्नों में सामान्य Awareness, math, सामान्य बुद्धिमत्ता और विचार विषयों संबंधित प्रश्न पूछें जायेंगे|

परीक्षा को सफल बनाने हेतु मुख्य बातें –>> किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी होता है| अगर हमारे अंदर साहस की कमी है तो हम किसी भी परीक्षा को कामयाब बनाने में सफलता कभी प्राप्त नहीं कर सकते है| इस लिए Self-confidence कभी कम होने दें|
आपको अपने मुकाबले की परीक्षा के syllabus को कठिन परिश्रम और लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए|
एग्जाम से related सभी विषयों की किताबें, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, हल प्रश्न पत्र आदि अध्ययन सामग्री आपके पास होनी जरूरी है| अगर ऐसा नहीं है तो आप किसी भी एग्जाम में सफलता पाने में कामयाबी नहीं पा सकते है| इसलिए संबधित विषयों की विषय वस्तु भी आवश्यक है|
टाइम टेबल का प्रबंध किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अत्यधिक जरूर होता है। तुम अपनी पढ़ाई के समय प्रश्नों का अभ्यास अधिक करते रहें और प्रश्नों को हल करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स का भी इस्तेमाल कर सकते है| जिससे आप कम समय में प्रश्नों के उत्तर देने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे|
एग्जाम का टाइम नजदीक जाने पर समस्या बढ़नी शुरू होने लहटी है। यह समस्या तुम्हारे लिए बहुत हानिकारक और निगेटिव नतीजे का कारण भी बन सकता है। इसलिए अपने आपको दबाव से दूर रखें| परेशानी दूर रखने के लिए मन में विश्वास रखें कि आपके जरिये की गई तैयारी परीक्षा के लिए पर्याप्त है और आप इस तैयारी से परीक्षा को कामयाब बनाने में अवश्य सफलता प्राप्त कर पाएंगे|

इस आर्टिकल के द्वारा दी गई खबर के जरिये अब आप रेलवे में भर्ती हेतु तैयारी करने में आपको अवश्य सहायता हासिल होगी| इस जानकारी के माध्यम से आपके रेलवे में भर्ती होने का सपना पूरा हो सकेगा| यदि अभी भी आपके मन में कोई समस्या या कोई प्रश्न उत्पन हो रहा है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये से Share कर सकते है| आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया और सुझाव की हमें प्रतीक्षा है|


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.