बैंक एग्जाम की तैयारी कैसे करे

बैंक एग्जाम की तैयारी कैसे करे

आज बैंक में जॉब करना हर युवा का सपना है| बैंक की तनख्वा बहुत अच्छी होती है| साथ ही लगातार नए बैंक आने के कारण बैंक में जॉब करने वाले उम्मीदवारों की हमेशा जरूरत रहती है| बैंक में कार्य करने के लिए बैंक हर स्तर पर परीक्षाएं करवाता है जैसे PO एग्जाम, क्लर्क एग्जाम, RRB एग्जाम आदि| आप इन परीक्षाओ में सफल होकर आसानी से बैंक की नौकरी पा सकते है| आये जाने की बैंक एग्जाम की तैयारी कैसे करे|
How to Prepare For Bank Exam

बैंक एग्जाम की तैयारी करने के कुछ सरल ट्रिक्स ->>

अगर आप बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपका सबसे पहला काम तो ये होना चाहिए की आपको नर्वोस नहीं होना है क्योकि अगर आप पहले ही नर्वोस हो जायेगे तो आप कभी भी अच्छे से इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे अगर आप इंटरव्यू ही अच्छे से नहीं दे पाएंगे तो आपको नौकरी पर नहीं रखा जायेगा इसलिए आप अपने एग्जाम को लेकर कभी भी नर्वोस ना हो फिर चाहे वो आपका पहला इंटरव्यू ही क्यों हो| याद  रखिये आपको अपने एग्जाम को लेकर पूरी तरह से confident  रहना है और अपने इंटरव्यू वाले दिन भी आपको फुल confident होकर अपना एग्जाम देना है| आपकी इंटरव्यू बहुत अच्छी होगी और आप जरूर पास होंगे|
 Bank Exams


हर एक विषय की तैयारी अच्छे से करे ->> अब ये तो आप लोगों को पता ही होगा कि बैंक एग्जाम के लिए हमें math, reasoning, general awareness आदि की तैयारी करनी पड़ती है| तो आपको हर एक विषय के ऊपर अच्छी तरह से अध्यन करना है| अगर आप ऐसा सोचते है की आप 2 या  3 विषय के ऊपर अच्छी तरह से पढ़कर ही अपने इंटरव्यू को अच्छी तरह से क्लियर कर लेंगे तो आपकी ये सोच बिलकुल गलत है| आपको हर एक विषय के ऊपर अच्छी तरह से पढाई करनी है| तभी आप अपने एग्जाम को अच्छी तरह से दे पाएंगे और अपने इंटरव्यू को क्लियर भी कर पाएंगे| इसलिए हमारी आप लोगो से ये सलाह है की आप लोग हर एक विषय के ऊपर अच्छी तरह से अध्यन करे|

Bank Jobs

किसी एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति की सलाह ले ->> आप अपने एग्जाम के लिए किसी एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति की सलाह ले सकते है ऐसा करने से आपको काफी मदद मिल जाएगी और फिर आपके लिए वो इंटरव्यू इतना मुश्किल नहीं रहेगा जितना आपके लिए वो पहले मिश्किल था |

बैंक एग्जाम की तैयारी कैसे करे

बैंक परीक्षा में तर्क की तैयारी ->> बैंक एग्जाम में आने वाले reasoning यानि तर्क की क्षमता का प्रश्न पत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है| यदि आपकी reasoning अच्छी है तो आप बैंक परिक्षण में अच्छे अंक ला सकते है| इसमें आये अधिकतर लोग बहुवैकल्पिक उत्तरो वाले होते है| यानि एक सवाल के 4 उत्तर दिए रहते है उनमें से आपको सही उत्तर चुनना पड़ता है इसमे श्रृंखला के, ankon के दिशाओं के, रिश्तो के, आकर्तियों के सवाल आते हैउन्हें हल करने का सही तरीका है ही आप एकाग्र होकर शांत मन से उन सवालों को हल करे इनका जितना ज्यादा अभ्यास कर सकते है तो करे| बाजार में reasoning की तैयारी करने की अनेखो किताब आती है| आप जितना ज्यादा reasoning के प्रश्नों को हल करेंगे आपकी reasoning उतनी ही अच्छी होती जाएगी|

Upcoming Bank Exams

सामान्य ज्ञान की तैयारी ->> बैंक एग्जाम के लिए सामान्य ज्ञान अभी बहुत जरूरी होता है यदि आप रोज़ समाचार पत्र पढ़ते है तो आपके सामान्य ज्ञान का अधिकांश भाग मजबूत हो जायेगा| सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र की तैयारी परीक्षा से काम से काम 6 महीने पहले से शुरू कर दे| सामान्य ज्ञान में जो विषय लिए जाते है वो है आर्थिक व्यवस्था, बाजार का विश्लेषण, पुरष्कार, खेल, कृषि, विकाश दर, महत्वपूर्ण आर्थिक, समझौते आदि। ये सब अच्छी तरह आपको पता हो इसके लिए आप रोज़ समाचार पत्र पढ़े। और इन विषयो की महत्वपूर्ण घटनाओ को नोट करते चले। इस से आपको वो घटनाये याद रहेगी और आप उनसे सम्बंधित प्रश्नो को आसानी से हल कर सकेंगे।

Bank Recruitment

इंग्लिश की तैयारी कैसे करे ->> बैंक की परीक्षाओं में इंग्लिश के प्रश्नों से भी आप अच्छे अंक ले सकते है। इंग्लिश वो विषय है जिसमें आपकी अच्छी पकड़ हो तो आप मेरिट में अच्छी स्थिति प्राप्त कर सकते है| इसकी वजह है की अनेक उम्मीदवारों की इंग्लिश अच्छी नहीं होती है| वो केवल इंग्लिश में पास करने लायक अंक लाने की सोच रखते है। ऐसे में अगर आप अपनी इंग्लिश अच्छी कर ले तो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप किसी अच्छे इंग्लिश टीचर से टूशन पढ़ने जाये। ऐसे ही टीचर से इंग्लिश पढ़े जो बैंक की परीक्षाओ में इंग्लिश की तैयारी करवाते हो क्योंकि वो उस स्तर से पढ़ाएंगे जो आपके इम्तिहान में ज़रूरी हो क्योंकि अगर पूरी इंग्लिश एक बार में पढ़ना चाहेंगे तो आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे। इंग्लिश के प्रश्न पत्र में खली स्थान भरो। बड़ी कहानी का सारांश लिखो। इंग्लिश के मुहावरों के अर्थ वाक्यों को शुद्ध करना आता है। और अगर अपने पहले ही इस तरह के प्रशन हल किये हुए है  तो आपको किसी भी तरह की मुश्किल नहीं होगी।

 बैंक एग्जाम की तैयारी कैसे करे

संख्यात्मक परीक्षा की तैयारी ->> इस प्रश्न पत्र में कई तरह के सवाल आते है जो श्रेणियों, अंक प्रणाली, वर्गात्मक समीकरण, अनुपात, प्रतिशत, सरलीकरण आदि से सम्बंधित होते है। इन्हे हल करने के लिए ज़रूरी है के आपके गणित का आधार अच्छा हो। ये वही विषय है जो हम 12वी कक्षा और महाविद्यालयों में पढ़ते है। इसलिए इन्हे मजबूत करने के लिए ये जरूरी है की जब आप स्कूल या महाविद्यालयों  में गणित विषय पढ़े तो केवल उस कक्षा को पास होने के लिए नहीं पढ़े बल्कि उसका विस्तृत अध्यन करे। एक ही प्रकार के अनेक सवालों को करने की कोशिश करे इस प्रकार की तैयारी से आपके स्कूल में तो अच्छे अंक आएंगे ही साथ ही आपका गणित इतना मजबूत हो जायेगा की आप कोई भी बैंक का सवाल आसानी से हल कर सकेंगे।
 बैंक एग्जाम की तैयारी कैसे करे

कंप्यूटर के सवालों की तैयारी ->> बैंक की परीक्षाओं की तैयारी में आपका कम्प्यूटर ज्ञान भी अच्छा होना चाहिए आपको नेटवर्क की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे MS Word, MS Excel और दूसरे सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

Bank exam ki tayari kaise kare

ऊपर आप लोगो ने ये पढ़ा है कि ऐसे कौन कौन से ट्रिक्स है जिनका पालन करके बैंक एग्जाम को आसानी से क्लियर कर सकते है। तो अब आप लोग इन ट्रिक्स का अच्छे से पालन करिये और अपने बैंक एग्जाम को पास करके अपनी जॉब को हासिल कर लीजिये।


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.