Current Affairs 19th October 2016 in English & Hindi PDF Download Now

Current Affairs 19th October 2016 in English & Hindi PDF Download Now

Question 1 ->> किस वरिष्ठ राजनयिक (Senior diplomat) को अक्तूबर दो हजार सोलह में संयुक्त अरब अमीरात में राजदूत (Ambassador) नियुक्त किया गया?
Answer ->> नवदीप सिंह सूरी

Question 2 ->> किगली वी दाहिनदुर्वा का हाल ही में (Recently) निधन (Death) हो गया, वे निम्न में से किस देश के शासक (Ruler) थे?
Answer ->> रवांडा

Question 3 ->> किस बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) को दो हजार सोलह के लिए ईटी ट्रेंडसेटर अवार्ड (Award) दिया गया ?
Answer ->> सोनम कपूर

Question 4 ->> किस भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS officer) को संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन (UN Conference on Disarmament) का राजदूत नियुक्त (Appointed) किया गया ?
Answer ->> अमनदीप सिंह गिल

Check Also ->> Government Jobs

Question 5 ->> अक्टूबर दो हजार सोलह में इंडोनेशिया स्थित जकार्ता में आयोजित (Held) छठे टिफसा विश्व खेलों (World Games) में किस भारतीय पहलवान (Indian wrestler) ने स्वर्ण पदक जीता ?
Answer ->> डालमिया

Question 6 ->> निम्नलिखित में से किस कलाकार (Artist) को 44वें चैपलिन अवार्ड के लिए चयनित (Selected) किया गया?
Answer ->> रॉबर्ट डी नीरो


Question 7 ->> बिमस्‍टेक ने आतंकवाद (Terrorism) के हर रूप और लक्षण का मुकाबला करने का संकल्‍प लिया (Resolved to combat). इसमें कितने
Answer ->> सात

Question 8 ->> किस भारतीय खिलाड़ी (Indian player) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त (Appointed) किया गया.
Answer ->> साइना नेहवाल

Question 9 ->> हाल ही में (Recently) किस पनडुब्बी (Submarine) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल किया गया?
Answer ->> आईएनएस अरिहंत


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.