Current Affairs 23rd June 2016 in English & Hindi PDF Download Now

Current Affairs 23rd June 2016 in English & Hindi PDF Download Now

Question 1 ->> केंद्र सरकार (Central government) ने वित्त वर्ष 2016-17 में बिजली वितरण कंपनियों (Electricity distribution companies) के कुल कितने फीसदी कर्ज को सरकारी बॉन्ड में बदलने को मंजूरी दी?
Answer ->> 75 फीसदी |

Question 2 ->> नासा ने एक नए ग्रह (New planet) का पता लगाने की जून 2016 (Two thousand sixteen) में घोषणा की. इसे क्या नाम दिया गया?
Answer ->> के2-33बी |

Question 3 ->> किस देश के वैज्ञानिकों (Scientists) ने जून 2016 (Two thousand sixteen) में बेहद पतले और लचीले (Thin and flexible) सौर सेल बनाने में सफलता हासिल की?
Answer ->> दक्षिण कोरिया |

Question 4 ->> सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (President and Chief Operating Officer) कौन हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा (Resignation) दे दिया?
Answer ->> निकेश अरोड़ा |

Question 5 ->> चीन के किस सुपर कंप्यूटर को विश्व के सबसे तेज़ (World's Fastest) सुपर कंप्यूटर का ख़िताब (Titles) प्राप्त हुआ?
Answer ->> सनवे तायहुलाइट |

Question 6 ->> किस राज्य के मंत्रिमंडल (Cabinet) ने राज्य में रहने वाले यहूदियों को अल्पसंख्यक दर्जा (Minority status) देने के प्रस्ताव को जून 2016 (Two thousand sixteen) में मंजूरी दी?
Answer ->> महाराष्ट्र |

Question 7 ->> टाटा पावर को किस राज्य (State) में 30 (Thirty) मेगावाट के फोटोवोल्टिक प्रोजक्ट का ऑर्डर मिला है?
Answer ->> महाराष्ट्र |

Question 8 ->> किस भारतीय कम्पनी (Indian company) ने ब्रिटेन की बीआईओ एजेंसी का 4.5 करोड़ पाउंड के नकदी सौदे में अधिग्रहण (Cash takeover deal) किया?
Answer ->> महिंद्रा टेक |

Question 9 ->> किस देश ने प्रतिबंधित (Restricted) होने के बावजूद 22-06-2016 को दो बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण (Testing) किया?
Answer ->> उत्तर कोरिया |

Question 10 ->> मुंबई सुपर टेबल टेनिस लीग (MSL) में टीम के सह-मालिक (Co-owner) कौन होंगे?
Answer ->> धनराज पिल्लै |


0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.